Soldier army and government policy

जब भी वीरता की बात आती है, देश के सभी लोग देश के जवानों की वीरता और शौर्य के चर्चे करते है।
सरकार वीर जवानों के शहीद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि देती है।
हर सरकार दावा करती है उन्होंने बहुत काम किया।
60 सालों में इतना विकास किया।
3 सालों में हमने कितना काम किया।
पर बस एक सवाल सभी सरकारों से कुछ आधारभूत जरूरते जिनकी आवश्यकता सभी जवानों को है| इतना तो कर सकते है कि भारत के बॉर्डर पर तैनात सभी सिपाहियों को बुलेट प्रूफ जैकेट दी जाए।
सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ सिपाहियों की ही नही है बल्कि राष्ट्रहित में प्रत्येक व्यक्ति की है।
बलिदानी हजारा जी जैसे एक सैनानी नही लाखों सैनिक शहीद हो चुके।
इन सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की भी है।
एक मजबूत और ठोस फैसला भारत को मजबूत करेगा जबकि हर सैनिक की हिफाजत देश की सुरक्षा को।
1 दिन में कुछ मूलभूत चीजें हर सरकार कर सकती है, न करना सिर्फ अपने जिम्मेदारियों से पलड़ा झाड़ना है।

हर दिन बेवजह सिपाहियों की जान जाना सरकार की नाकामियों को दर्शाती है।....
By sujata mishra
#government #soldier #sipahi #jawan #need #justice #modi #narendra #pm

Comments

Popular posts from this blog

Vivid Techno: hindi poem - इतनी दूर चले आये

How to register to vote in india

YOGA VS GYM