Krishna god bhajan
इतनी मीठी मीठी बोलियाँ
इतनी मिठास
सुन सुन हर कोई बस सुन
इसकी धुन
न कोई न कोई जोड़ न तोड़
है मन मोह
मन मोह ले मन को मोह ले
मन मोहना मन मोहना मन
दर्श दर्श की प्यासी अँखियाँ
दर्शन दर्शन छवि कब पाऊँ
भोर भोर मैं मन बहलाऊँ
शाम शाम मैं श्याम बुलाऊँ
कृष्ण नाम में सुध बुध भूलूँ
ऐसी मैं मेरी छवि को चूमूँ
यह तन बिसरू ध्यान मान में
यह मन धर दूँगी तेरे प्यार में
लौ ये जलती न बुझने दूँ मैं
श्रद्धा सुमन अर्पित कर लूं मैं।
By Sujata Mishra
#poem #god #krishna #hindi #bhajan #shyam #darshan #sweet #song
इतनी मिठास
सुन सुन हर कोई बस सुन
इसकी धुन
न कोई न कोई जोड़ न तोड़
है मन मोह
मन मोह ले मन को मोह ले
मन मोहना मन मोहना मन
दर्श दर्श की प्यासी अँखियाँ
दर्शन दर्शन छवि कब पाऊँ
भोर भोर मैं मन बहलाऊँ
शाम शाम मैं श्याम बुलाऊँ
कृष्ण नाम में सुध बुध भूलूँ
ऐसी मैं मेरी छवि को चूमूँ
यह तन बिसरू ध्यान मान में
यह मन धर दूँगी तेरे प्यार में
लौ ये जलती न बुझने दूँ मैं
श्रद्धा सुमन अर्पित कर लूं मैं।
By Sujata Mishra
#poem #god #krishna #hindi #bhajan #shyam #darshan #sweet #song
Comments
Post a Comment
Thanks for your feed back we get you back