Joint Family essential facts
जब भगवान किसी एक परिवार की संरचना करते है तो हर जन्म में वही लोग आपके आसपास रहते है।
जो इस जन्म में माँ-पिता, भाई बहन पति पत्नी है वही अगले जन्म में भी होंगे।
रिस्ता बदलेगा तो भी कोई बड़ा कभी छोटा हो बदल जाता है।
हर जन्म में वही जाने पहचाने लोग होंगे साथ।
हर जगह एक परिवार हमेशा साथ होगा। साथ देने वाले लोग यही होंगे जो आज साथ है।
जो आपके जितने करीब इस जन्म में है वही अगले जन्म में भी आपके उतने ही करीब होंगे।
फिर भी हम खुद ही अपने हाथों अपने परिवार को तोड़ने की कोशिश करते है।
आज संयुक्त परिवार में कोई रहना नही चाहता।
लोग घरों में साथ रहने की बजाए बाहर रहने में खुश होते है।
कैसी मानसिकता और किसलिए?
सिर्फ इसलिए कि मैं को अहंकार में लिप्त रहना है। पारम्परिक संस्करों के पल्लू को धकियानूसी बना लोग मॉर्डनता की चादर को फैलना कहाँ तक सही है।
जब भगवान ने एक जगह एक छत्र के नीचे बिठा दिया तो छत्र को और मजबूत करना हमारा ध्येय होना चाहिए।
हर रिश्ते की सार्थकता समझ आये न आये पर कुछ अटूट बंधन को निभाने की समझ जरूर होनी चाहिए।
By sujata mishra
#relation #joint #family #country #mother #father #sister #brother #husband #wife #son #Daughter #strength #roof
जो इस जन्म में माँ-पिता, भाई बहन पति पत्नी है वही अगले जन्म में भी होंगे।
रिस्ता बदलेगा तो भी कोई बड़ा कभी छोटा हो बदल जाता है।
हर जन्म में वही जाने पहचाने लोग होंगे साथ।
हर जगह एक परिवार हमेशा साथ होगा। साथ देने वाले लोग यही होंगे जो आज साथ है।
जो आपके जितने करीब इस जन्म में है वही अगले जन्म में भी आपके उतने ही करीब होंगे।
फिर भी हम खुद ही अपने हाथों अपने परिवार को तोड़ने की कोशिश करते है।
आज संयुक्त परिवार में कोई रहना नही चाहता।
लोग घरों में साथ रहने की बजाए बाहर रहने में खुश होते है।
कैसी मानसिकता और किसलिए?
सिर्फ इसलिए कि मैं को अहंकार में लिप्त रहना है। पारम्परिक संस्करों के पल्लू को धकियानूसी बना लोग मॉर्डनता की चादर को फैलना कहाँ तक सही है।
जब भगवान ने एक जगह एक छत्र के नीचे बिठा दिया तो छत्र को और मजबूत करना हमारा ध्येय होना चाहिए।
हर रिश्ते की सार्थकता समझ आये न आये पर कुछ अटूट बंधन को निभाने की समझ जरूर होनी चाहिए।
By sujata mishra
#relation #joint #family #country #mother #father #sister #brother #husband #wife #son #Daughter #strength #roof
Comments
Post a Comment
Thanks for your feed back we get you back