Life boat and we poem
आँधियाँ क्यूँ चलती है जा मेरी कश्ती से न टकराना
नुकसान मेरा हो गम नही तू बिखड़ गया तो क्या होगा
मेरी कश्ती टूटी टूटी सी है तुझे चुभ गई तो क्या होगा
आँधियाँ किसे पसंद है जबसब के सब तेज आंधियों से है
खुद सा प्यार किसे और कौन आज करता है जब कि
मोह न मोह रहा अब मन से किसी के भी कभी देख
मन यूँही अकेला सा भटकता है जब साज भी है साथ
आवाज भी अभी है साथ शोज और रंग भी साथ देते है
फिर भी आंधियों का रुत मेरी कश्ती को डुबोते है।
ये आँधियाँ भी मेरी अपनी होंगी जब मुझमे इनको सहने की शक्ति होगी डूबी कश्ती भी मौज देगी जब पानी की
सरलता और मेरी सरलता बिल्कुल एक जैसी होगी।
By sujata mishra
#boat #craft #air #simple #poem #hindi #kavita #new #latest #life #moral
नुकसान मेरा हो गम नही तू बिखड़ गया तो क्या होगा
मेरी कश्ती टूटी टूटी सी है तुझे चुभ गई तो क्या होगा
आँधियाँ किसे पसंद है जबसब के सब तेज आंधियों से है
खुद सा प्यार किसे और कौन आज करता है जब कि
मोह न मोह रहा अब मन से किसी के भी कभी देख
मन यूँही अकेला सा भटकता है जब साज भी है साथ
आवाज भी अभी है साथ शोज और रंग भी साथ देते है
फिर भी आंधियों का रुत मेरी कश्ती को डुबोते है।
ये आँधियाँ भी मेरी अपनी होंगी जब मुझमे इनको सहने की शक्ति होगी डूबी कश्ती भी मौज देगी जब पानी की
सरलता और मेरी सरलता बिल्कुल एक जैसी होगी।
By sujata mishra
#boat #craft #air #simple #poem #hindi #kavita #new #latest #life #moral
Comments
Post a Comment
Thanks for your feed back we get you back