poem on life and goal
छोटी छोटी मंजिले ज्यादा खुशी देती है
वख्त और साथ जुड़े लोगों का हिसाब देती है।
सफर का मज़ा और लोगों का साथ मिलता है
जब हर कोई हमसे सच्चा प्यार करता है।
तकलीफ भी यूँही कट जाती है खुशियों से ये
जीवन समुंदर सा सार लगता है।
थक कर गिरने पर संभालने वाले होते है।
रूठने और मनाने वाले भी संग रहते है
झूठा ही सही वादे भी लोग करते है अक्सर
By sujata mishra
To be continued
वख्त और साथ जुड़े लोगों का हिसाब देती है।
सफर का मज़ा और लोगों का साथ मिलता है
जब हर कोई हमसे सच्चा प्यार करता है।
तकलीफ भी यूँही कट जाती है खुशियों से ये
जीवन समुंदर सा सार लगता है।
थक कर गिरने पर संभालने वाले होते है।
रूठने और मनाने वाले भी संग रहते है
झूठा ही सही वादे भी लोग करते है अक्सर
By sujata mishra
To be continued
Comments
Post a Comment
Thanks for your feed back we get you back