ये जो मोह लगा बैठा तू मुझसे
ये जो मोह लगा बैठा तू मुझसे
भूल रहा कुछ बंधन तन मन के
जकड़ जंजीरों में रखले तू उन
उड़ जाएगा ये तोड़ तेरे पखिरे
ये जो मोह लगा बैठा तू मुझसे
ये जो मोह लगा बैठा तू मुझसे
जल जल चहुँ दिश जो बहेगी
निर्मल शांत स्वभाव कहेगी उन
पत्थर को जो रोक न लेंगी मन
मन उड़ चला कोई और कोई देश
ये जो मोह लगा बैठा तू मुझसे
ये जो मोह लगा बैठा तू मुझसे
कहे जीवन जो मैं छोड़ ही दूँगा
पथ पर बढ़ तो भी मोड़ मैं दूँगा
न चल तो भी जोड़ ही दूँगा मैं
वह है मेरा अंश अनमोल।
ये जो मोह लगा बैठा तू मुझसे
ये जो मोह लगा बैठा तू मुझसे
क्यूँ भूल रहा जीवनमृत्यु ज्योत।
By sujata mishra
#Poem #life #death #love #money #root #rout #mercy #me #you

Comments

  1. A Dairy of Nobody- " Swift Desire "
    *******************
    As you wish- you will get
    No more,No less but fate
    Who fulfil d unknown desire
    Always love & quench d fire !

    Satyark Gandhi
    091-9472946002
    091-7739521202

    ReplyDelete

Post a Comment

Thanks for your feed back we get you back

Popular posts from this blog

Vivid Techno: hindi poem - इतनी दूर चले आये

How to register to vote in india

YOGA VS GYM